Thursday, January 31, 2019

Overview and Importance of School Disaster Management Plan in Delhi

Schools in India, especially in its capital city Delhi bear the responsibility to create better citizens of tomorrow. As a critical infrastructure, a school requires safe and secured environment to provide effective learning and teaching to students. 

School Disaster Management plan in Delhi
Hence, it is our prime responsibility to accomplish a perfect School Disaster Management plan in Delhi to make sure safety of teachers, children and staff members during any type of disaster efficiently. Especially, school management should give utmost attention to safety of students along with serving as evacuation centers at the time of emergencies.

Plan acts as a Comprehensive Dossier

School Disaster Management plan in Delhi acts as a comprehensive dossier to assess the available resources, while identify risks and structure the required emergency task force in any school. The plan also enables any school to prepare itself and respond in an effective way to any type of disaster situation.

Contents of School Safety and Disaster Plan

According to experts creating School Disaster Management plan in Delhi, any school safety plan should essentially include within the ambit structural safety of various buildings according to mentioned guidelines by the Government. In addition, disaster management plan should consist of important non-structural measures. These include creating awareness, assurance about effective communication, capacity building of teachers and students, school preparedness plans, mock drills and rehearsals and so on. Particularly, any school operating in Indian cities, including Delhi should essentially possess the essential first aid kit consisting of-

    Roller Bandage

    Band Aid

    Thermometer

    Gauze pad

    Ice Bag Sample

    Lotions in the form of Savlon or Dettol

    Betadine lotion

    Splints


    Cotton

    Tourniquet

    Kidney Tray

    Eye Pad

    Scissors

    Tape Adhesive

    First Aid Box

    Hot Water Bottle


Significance of Safe Schools Based on Disaster Management Plan

Assurance of safe schools should always remain at the top priority for administrators, policy makers, engineers, architects and emergency response planners. After all, school students are vulnerable at the time of emergencies or disasters.

Moreover, many schools operate in urban centers and often expose to different hazards. On the other side, creating safe schools makes sure safety of kids during disasters and simultaneously, promotes a relatively faster rehabilitation after any disaster.

Tuesday, January 22, 2019

Overview and Importance of School Disaster Management Plan in Delhi

Schools in India, especially in its capital city Delhi bear the responsibility to create better citizens of tomorrow. As a critical infrastructure, a school requires safe and secured environment to provide effective learning and teaching to students. 
School Disaster Management Plan
Hence, it is our prime responsibility to accomplish a perfect School Disaster Management plan in Delhi to make sure safety of teachers, children and staff members during any type of disaster efficiently. Especially, school management should give utmost attention to safety of students along with serving as evacuation centers at the time of emergencies.

Plan acts as a Comprehensive Dossier

School Disaster Management plan in Delhi acts as a comprehensive dossier to assess the available resources, while identify risks and structure the required emergency task force in any school. The plan also enables any school to prepare itself and respond in an effective way to any type of disaster situation.

Contents of School Safety and Disaster Plan

According to experts creating School Disaster Management plan in Delhi, any school safety plan should essentially include within the ambit structural safety of various buildings according to mentioned guidelines by the Government. In addition, disaster management plan should consist of important non-structural measures. These include creating awareness, assurance about effective communication, capacity building of teachers and students, school preparedness plans, mock drills and rehearsals and so on. Particularly, any school operating in Indian cities, including Delhi should essentially possess the essential first aid kit consisting of-

    Roller Bandage

    Band Aid

    Thermometer

    Gauze pad

    Ice Bag Sample

    Lotions in the form of Savlon or Dettol

    Betadine lotion

    Splints

    Cotton

    Tourniquet

    Kidney Tray

    Eye Pad

    Scissors

    Tape Adhesive

    First Aid Box

    Hot Water Bottle

Significance of Safe Schools Based on Disaster Management Plan

Assurance of safe schools should always remain at the top priority for administrators, policy makers, engineers, architects and emergency response planners. After all, school students are vulnerable at the time of emergencies or disasters.

Moreover, many schools operate in urban centers and often expose to different hazards. On the other side, creating safe schools makes sure safety of kids during disasters and simultaneously, promotes a relatively faster rehabilitation after any disaster.

Tuesday, January 1, 2019

Save your school resources from being destroyed by the effective preparation of disaster management plan

Preparation of disaster management plan
The occurrence of a natural disaster is unpredictable. These disasters have a negative impact on the children, teachers as well as the school building. These events cannot be avoided by its impact at the school can be reduced too much extent by the preparation of school disaster management plan. This plan ensures safety and reduces the life risk as well as the monetary losses. These plans are a hundred percent effective. The best part of these plans which makes it's more effective is the reduction of widespread damage. These disaster management plans are safe and can help you to identify the hazards. Besides, planning the school disaster management is necessary and can help you save your natural resources. However, the preparation of these plans relevant to the particular school comes up with responsibility and efforts. The preparation of such plans requires consciousness as well as a review on a regular basis.

Spending quality time for the preparation of these plans is worthy enough. The quality end result of this management plans will surely make you proud of your choice. The preparation of this school management plans has helped out a majority of the organization to save their resources from getting destroyed. Apart from the above, the preparation of these plans requires consideration as well as active participation of the students and staffs. The participation of these individuals for the preparation of the management plan is a bit stress-free and at the same time more effective. The preparation of the school disaster management plan is necessary and it has the potential of identifying the forthcoming hazards. After an effective preparation of these plans, one can spread awareness amongst the crowd to reduce the risk. Spreading awareness amongst the individuals can help to avoid unwanted losses. These plans are hundred percent effective and should not be skipped off for effectual end results.

Friday, December 7, 2018

Identify the Risk by the Effective Preparation of Disaster Contingency Plans


Preparation of disaster contingency plan
A disaster contingency plan is basically the assumption made relevant to the natural disaster such as earthquakes, floods based on the regional area. This plan requires thorough examination and research about the climatic conditions and the weather forecast. The various operations required in the preparation of such plans is time consuming. However, these plans are hundred percent effective and help to avoid the unnecessary losses. This contingency plan focusing mainly on the risks and events can help you be prepared for the disasters beforehand. Thus, preparation of disaster contingency plan is compulsory. These plans will help you respond effectively to any impending humanitarian impact. Besides, the effectiveness of these plans totally depends upon its preparation. This plan will help you to lessen up the possibility of risks and avoid the catastrophic consequences. The main purposes behind the preparation of these plans prioritize the risks and identify the key risks perfectly.

Preparation of disaster contingency plan is hundred percent effective and will help you fetch quality end results. These plans are the best and will surely be of great benefit to you. Shaping these plans will help you customize all your risks. These plans have helped out a majority of the crowd and have effectually served its purpose. Thus, preparation of these plans is preferable by a majority. On the other hand, with the help of these effective plans, one can easily lessen up the wastage of natural resources. Getting associated with these plans will surely make you proud of your decision. Besides, if you have not yet opted for the preparation of these plans in spite of knowing its quality benefits then your resources might be at a great risk. Thus, it is suggested to hurry up making a choice for its preparation in order to avail quality benefits from it. These plans have the ability to make you aware of the forthcoming danger.

Wednesday, November 28, 2018

Assessing the safety of the school premises

Given the importance of structural safety, it is essential that every school follow the protocol implemented by the government to ensure the protection of the children and people working on the premises. School safety measurement requires special attention, and a risk assessment officer performs the test. He/she will carry out the inspection and handover the necessary instructions or inputs needed to protect the construction. Zone4Solution is a leading consultant in this arena and is offering assistance in the inspection of the premises. 

Zone4Solution
 For the preparation of disaster contingency plan, the Zone4Solution’s has key strength lies in the experience of the professionals. They understand the critical aspects, possess knowledge about the law, the safety requirement needed to fulfill, and more. Due to this, it becomes simple for you to have an evaluation completed at a nominal fee and at a faster time. All you ought to do is consult the inspection team for their assistance for safety measurement. The inspecting teams arrive at the school premises on a specified day and begin inspecting the school safety and other safety measures implemented. They fill out the checklist and handover the same.

Zone4Solution will also assist in fulfilling the criteria to meet the safety measurement. It, thus, allows the school to renew the license to continue the operations and be in a position to face any emergency. The experts also prepare a map for preparation of disaster contingency plan that will enable everyone to escape with ease during a crisis. You can likewise reach out to them if you are in plans to renovate a particular section of the building without affecting the other and follow a suite of safety measurement plans. Irrespective of the need, the experts are always ready to help and even deliver mock drills that allow the management, teachers, and students on how to react and escape. The exercise helps the students, who are often frightened during an emergency, to remain calm and escape quickly without causing a commotion.

Tuesday, September 18, 2018

नीदरलैंड ने बाढ़ से निपटने के लिए पानी को रोका नहीं उसे रास्ता दिया

डिजास्टर मैनेजमेंट एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में सारी जानकारी सरकारी पदाधिकारियों के पास ही है, Monopoly of information  ! आम आदमी अभी भी इस विषय के बारे में लगभग कुछ नहीं जानता. हालांकि वो साल दर डिजास्टर की चपेट में आता है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रतिवर्ष हमारे देश में जान और माल की भारी क्षति होती है. यह सही है कि प्राकृतिक आपदाओं पर मनुष्य का बस नहींलेकिन उचित जानकारी के साथ इसके खतरे को कम किया जा सकता है.  Marginalised.in डिजास्टर मैनेजमेंट पर 50आर्टिकल्स का सीरीज लेकर आ रहा है, ताकि डिजास्टर मैनेजमेंट की पेचीदगियों को आम आदमी आम भाषा में समझ सके.
प्रस्तुत है इस कड़ी का चौथा आर्टिकल:
 नीदरलैंड ने बाढ़ से निपटने के लिए पानी को रोका नहीं उसे रास्ता दिया


नकुल  तरुण (नकुल तरुण डिजास्टर एक्सपर्ट हैं, उन्हें इस फील्ड में १५ सालों का अनुभव है, फिलहाल वे नयी दिल्ली में रहते हैं).
नीदरलैंड एक ऐसा देश है जिसकी 20 प्रतिशत भूमि समुद्रतल से नीचे है और 50 प्रतिशत समुद्र तल से मात्र एक मीटर ऊपर है, इसी कारण से इसका नाम नीदरलैंड पड़ा. नीदर का अर्थ होता है जमीन जो समुद्रतल से नीचे हो.
नीदरलैंड का हर जेनरेशन विनाशकारी बाढ़ से रूबरू हो चुका है. लेकिन 31 जनवरी 1953 को आये भयंकर समुद्री तूफान ने देश के तटीय इलाके को ध्वस्त कर दिया. यह नीदरलैंड की सरकार के लिए एक चेतावनी थी. इस आपदा ने 1836 लोगों की जान ली थी और दो लाख लोग के करीब लोग विस्थापित हुए थे.
इस आपदा के परिणामों विशेषकर आर्थिक परिणामों को देखते हुए यह स्वाभाविक था कि सरकार बाढ़ से जुड़े तमाम प्रश्नों के उत्तर चाहती, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण थे:
– नीदरलैंड के तट पर किस स्तर का समुद्री तूफान आ सकता है?
– नीदरलैंड के तट पर  बाढ़ के खिलाफ सुरक्षा के कितने उपाय हैं और अगर नहीं हैं, तो क्या उपाय किये जाने चाहिए.
इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए सरकार ने डेल्टा कमीशन की नियुक्ति की.






समुद्री तूफ़ान लूनर मन्थ में ज्यादा खतरनाक होता है:
चंद्रमा आधारित एक नये महीने( lunar month) में एक वसंत ज्वार (spring tide) दो बार आता है, जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के साथ एक सीध में होते हैं. जिसे एक एलांइनमेंट में होना भी कहते हैं.इस स्थिति में इनके गुरुत्वाकर्षण एक दूसरे को मजबूती देते हैं और पृथ्वी पर ज्वार या लहरों को बढ़ाते हैं. वसंत ज्वार समुद्र के एक सामान्य लहर से अलग होता है और यह समुद्र के आधे से अधिक हिस्से को घेर लेता है.
1953 जैसी घटना फिर हो सकती हैं इस बात को समझते हुए डच सरकार ने बाढ़ के बाद तटीय क्षेत्रों को सुरक्षित             करने के लिए तत्काल रिसर्च शुरू करवाया और एक फुलप्रुफ प्लान बनवाया ताकि भविष्य में ऐसी विनाशक़ारी             घटना की पुनरावृति न हो.
डेल्टा वर्क्स:
डच इंजीनियरों ने आखिरकार एक ऐसा डेल्टा वर्क्स विकसित किया, जिसमें बांधों और समुद्री तूफानो को रोकने वाले बैरियर की एक विस्तृत और जटिल प्रणाली शामिल थी. उन्होंने एक ऐसी प्रणाली विकसित की जिसका यह प्रयास था कि पानी आम जनता के जीवन में इस कदर प्रवेश ना करे कि वह परेशानी का सबब बन जाये, इसे रोकने के लिए शायद यह दुनिया की सबसे बड़ी निर्माण परियोजना थी. इंजीनियरिंग के ये प्रभावशाली कार्य आज पूरी दुनिया के लिए मिसाल चुके हैं, हालांकि पर्यावरण विनाश के नाम पर सरकार को बहुत कठोर विरोध का सामना करना पड़ा था.
एक विचार यह भी सामने आया कि केवल डाइक ( एक मोटी मज़बूत कंक्रीट की दिवार जो पानी को लो लाइंग एरिया में घुसने से रोकती है) और बांधो के जरिये इस समस्या का समाधान संभव नहीं है, क्योंकि एक सीमा के बाद पानी को रोकने की कोशिश अव्यवहारिक कहलाएगी. ऐसे में यह तय किया गया कि पानी को रोकने की बजाय उसे रास्ता दिया जाये ताकि वह अपने रास्ते बह जाये और नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे.
तो जैसा सोचा गया था, बाढ़ को रोकने के इन तमाम प्रयासों के बाद नीदरलैंड में स्थिति बदली. अब स्थिति ऐसी है कि वहां बाढ़ तो आती है लेकिन वह आपदा नहीं बनती. इससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त नहीं होता है.
आज दुनिया नीदरलैंड की इन परियोजनाओं का अध्ययन कर रही है और उसे अपने अपने स्तर पर व्यवहार में लाने के लिए प्रयास कर रही है. जब मै बिहार के बारे में सोचता हूँ तो मेरे मन में ये ख्याल आते हैं कि बिहार में बाढ़ के जोखिम को कम करना संभव है, बिलकुल संभव है और बिहार ऐसा कर सकता है, बस जरूरत है कि हम इस समस्या के क्षेत्रीय समाधान के बारे में सोचें बजाय कि स्थानीय समाधान के.

Thursday, August 30, 2018

बाढ़ आने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें?

डिजास्टर मैनेजमेंट एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में सारी जानकारी सरकारी पदाधिकारियों के पास ही है, Monopoly of information ! आम आदमी अभी भी इस विषय के बारे में लगभग कुछ नहीं जानता. हालांकि वो साल दर डिजास्टर की चपेट में आता है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रतिवर्ष हमारे देश में जान और माल की भारी क्षति होती है. यह सही है कि प्राकृतिक आपदाओं पर मनुष्य का बस नहीं, लेकिन उचित जानकारी के साथ इसके खतरे को कम किया जा सकता है. Marginalised.in डिजास्टर मैनेजमेंट पर 50 आर्टिकल्स का सीरीज लेकर आ रहा है, ताकि डिजास्टर मैनेजमेंट की पेचीदगियों को आम आदमी आम भाषा में समझ सके. प्रस्तुत है इस कड़ी का पांचवां आर्टिकल:

नकुल तरुण-

आपदा की स्थिति में हमें पता होना चाहिए कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है. मैं यहां आपसे बाड़मेर में आयी बाढ़ के बारे में बात करना चाहता हूं. 2006 के अगस्त महीने में बाड़मेर का सूखाग्रस्त जिला अचानक आयी बाढ़ से घिर गया, जिसमें मुख्य रूप से कवास और मालवा के गांवों में 104 लोगों की जान चली गयी. साथ ही बड़े पैमाने पर खरीफ की फसल तबाह हो गयी, जिसका मूल्य लगभग 1300 करोड़ रूपये आंका गया. इतना ही नहीं, बाढ़ की विभीषिका ऐसी थी कि लगभग 75,194 पशु भी इसकी भेंट चढ़ गए. यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि बाड़मेर में न कोई ब्रह्मपुत्र था, न कोसी, गंगा या कोई अन्य बड़ी नदी.
बाड़मेर एक ऐसी जगह थी जहां पीने का पानी भी एक बड़ी समस्या थी, स्वाभाविक है ऐसे में वहां के लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां इस तरह की बाढ़ आ सकती है. बाड़मेर मरुभूमि क्षेत्र में बसा हुआ है और पूरे साल यहां वर्षा नहीं के बराबर होती है. बाड़मेर का औसत तापमान 27.1 डिग्री सेंटीग्रेड है, जो गर्मी के दिनों में तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच जाता है. यहां औसत वार्षिक वर्षा 295 मिमी है. 2006 में लेकिन सब कुछ बदल गया, जब महज़ सात दिनों में 723 मिलीमीटर पानी बरस गया और इस बेहद कम समय में इतनी बारिश ने बाड़मेर में अचानक बाढ़ जिसे ‘फ्लैश फ्लड’ भी कहते हैं कि स्थिति पैदा कर दी. जब पानी बाड़मेर के निचले इलाकों में घुसा, तो गांव वाले अपने घरों की ओर भागे और खुद को बाढ़ से बचाने के लिए अंदर से बंद कर लिया. वो खुद को इसी तरह जंगली जानवरों से सुरक्षित करने के आदी थे. ग्रामीणों के घर निचले इलाकों में बने थे, ताकि रेगिस्तान में उठने वाली धूल भरी आंधी से बचाव हो सके.
अधिकांश लोगों ने अपने जीवन में कभी बाढ़ नहीं देखा था, तो ऐसे में ग्रामीणों के पास इस बात की जानकारी नहीं थी कि बाढ़ की आपदा से खुद का बचाव कैसे करें? इसका नतीजा यह हुआ कि जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा. यहां ये जिक्र करना जरुरी है कि जान माल की क्षति का सबसे बड़ा कारण अचानक आयी बाढ़ नहीं थी, बल्कि अचानक आयी बाढ़ से कैसे निपटे, इस बात की जानकारी का अभाव इस हिलाकर रख देने वाली क्षति के पीछे था. तो ऐसे में मेरी राय ये है कि आम जन को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि बाढ़ आने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?
क्या करें?
• आप और आपके परिवार को नजदीक के पक्के मकान, ऊंचे स्थानों या किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी होनी चाहिए.
• जैसे ही पानी निचले इलाकों में प्रवेश करना शुरू करे, तत्काल प्रभाव से निचले इलाकों को खाली कर दें और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर जाएं.
• इस बात को सुनिश्चित कर लें कि अपनी जगह को खाली करते समय हर आदमी के पास लालटेन, टाॅर्च, कुछ खाने की सामग्री, पीने का पानी, सूखे कपडे और जरुरी दस्तावेज हों.
• ये सुनिश्चित करें कि परिवार के हर सदस्य के पास अपना पहचान पत्र जरुर हो.
• अपनी बेशकीमती चीजें ( जिन्हें आप साथ ले जाने में असमर्थ हों, घर में किसी ऊंचे स्थान पर रख दें, ताकि पानी से यथासंभव उनका बचाव हो सके.
• बिजली की आपूर्ति को रोक दें और नंगे तारों को न छुएं.
• अफवाहों पर ध्यान न दें. और न अफवाहों को फैलाएं. यथासंभव शांति बनाए रखें.
• बाढ़ के पानी के संपर्क में आने से जितना संभव हो सके, बचें क्योंकि बाढ़ के पानी में मानव मल, तेल, केमिकल या अन्य हानिकारक पदार्थों का समावेश हो सकता है.
• अगर आपको बाढ़ के पानी में चलना है, तो फिर लकड़ी या पोल का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि आप गहरे पानी या खुले मैनहोल या गड्ढे में नहीं उतर जाएं.
• बिजली के खंबों और तारों से दूर रहें क्योंकि पानी में बिजली का करंट दूर दूर तक फ़ैल जाता है. अगर कहीं बिजली का खंबा गिरा हुआ देखें या बिजली का तार टूटा देखें तो बिजली कंपनी को तुरंत सूचना दें.
• बाढ़ आने के बाद अगर आप बाहर निकल रहे हैं, तो सावधानी बरतें क्योंकि जमीन पर कांच के टूटे बोतल, नुकीली धारदार चीजें, जंग लगी कांटी आदि हो सकते हैं. जमीन काई से भरी हो सकती है और नतीजतन फिसलन भरी हो सकती है. ऐसे में सावधानी बेहद जरुरी है.
• अद्यतन जानकारी ( अपडेट) के लिए रेडियो या टेलीविज़न से संपर्क में रहें. बाढ़ के दौरान टेलीविज़न के संपर्क में रहना सम्भव नहीं हो पायेगा तो ऐसे में रेडियो भरोसेमंद रहेगा.
• अगर सीलिंग गीली है, तो तुरंत बिजली की सप्लाई काट दें.
• प्रभावित कमरे में बाल्टी, मोटे तौलिये और पोछे का इस्तेमाल करके यथासंभव पानी को हटायें.

क्या न करें?
• तेज बहती धार के बीच न चलें. तेज बहती धार कम गहराई होने के बाद भी आपके पाँव उखाड़ सकती है.
• बाढ़ के तेज धार में तैरने की कोशिश न करें. तेज धार आपको बहाकर दूर ले जा सकती है.
• बाढ़ ग्रस्त इलाके में डूबी सड़क पर गाडी चलाने की कोशिश न करें. ये ध्यान में रहे कि केवल आधा मीटर गहरा बाढ़ का पानी आपकी गाडी को बहाकर ले जाने की क्षमता रखता है.
• बाढ़ के पानी के संपर्क में आ गए भोज्य पदार्थ को खाने से बचें.
• बाढ़ के पानी के उतर जाने के बाद भी पॉवर सप्लाई को बिना इंजीनियर को दिखलाए बगैर बहाल न करें. गैस लीक पर भी ध्यान रखें और सिगरेट पीने, लालटेन, माचिस, खुले में आग जलाने से बचें.
• अगर सीलिंग पानी से फूल गया हो, और झूल रहा हो, तो उससे दूर रहें.
• कभी भी गीली जमीन पर खड़े होकर टीवी, वीसीआर या कोई और बिजली के उपकरण को न चलायें.
• कभी भी वैक्यूम क्लीनर से ठहरे हुए पानी को हटाने की कोशिश न करें.
• कभी भी बेसमेंट में जमे बाढ़ के पानी को बहुत तेजी से निकालने की कोशिश न करें. अगर पानी का दवाब बहुत तेजी से घटता है, तो ये चारों ओर की दीवार पर बहुत ज्यादा और खतरनाक स्ट्रेस डाल सकता है.
बाढ़ अपने आप में आपदा नहीं है, बाढ़ आपदा तब बन जाती है जब आदमी के पास जानकारी नहीं होती कि इस परिस्थिति से कैसे निपटें, जैसा कि बाड़मेर के उदाहरण से आप समझ सकते हैं.
तो ऐसे में जानकारी ही बचाव है. जानकारी रखें और जान माल की अपूरणीय क्षति से बचें.
चर्चा जारी रहेगी…




How Disaster Management Helps You to Achieve Your Company’s Success

Disasters in the form of natural calamities, human errors, thefts, hacking and other incidents may take place at any time. Considering...